बाइक सवार युवक पर तेंदुए से संघर्ष का सनसनीखेज दावा, तेंदुए को भगाकर युवक अस्पताल में भर्ती

103

बाइक सवार युवक पर तेंदुए से संघर्ष का सनसनीखेज दावा, तेंदुए को भगाकर युवक अस्पताल में भर्ती

बड़वानी : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तलवाड़ाडेब के समीप ग्राम इंद्रापुरी में खेत से काम कर घर लौट रहे एक युवक पर तेंदुए के हमले का मामला सामने आया है। घटना में युवक घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है। हालांकि, वन विभाग ने युवक के दावे पर संदेह जताते हुए तेंदुए के हमले से इनकार किया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 6.30 बजे ग्राम इंद्रपुरी निवासी विशाल मंडलोई खेत में दिया जलाने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पगडंडी के रास्ते पर खेत में बैठे एक तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। चलती बाइक पर हमला होने से विशाल संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक सहित गिर पड़ा। युवक का दावा है कि तेंदुए ने उसके पैर में काट लिया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद दोनों के बीच संघर्ष हुआ। विशाल ने जमीन पर पड़े पत्थर उठाकर तेंदुए की ओर फेंके, जिससे तेंदुआ खेत के रास्ते जंगल की ओर भाग गया।

 

घटना के बाद युवक ने शोर मचाया, जिस पर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायल युवक को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । इसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे एंटी रैबिज के इंजेक्शन लगाए गए तथा पैर के घाव की मरहम-पट्टी की गई। युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी फैलते ही ग्राम इंद्रपुरी में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी तेंदुए की मौजूदगी की आशंका जताई जाती रही है, जिससे लोगों में भय बना हुआ है।

 

वहीं, बड़वानी वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) आशीष बंसोड़ ने युवक के दावे को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई थी, लेकिन वहां किसी प्रकार के तेंदुए के पगमार्क या अन्य स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चोट के प्रकार को देखकर यह तेंदुए का हमला प्रतीत नहीं होता। आमतौर पर तेंदुआ इस तरह से हमला नहीं करता है। मामले की जांच की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। रेस्क्यू टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास क्षेत्र में जांच की गई। रेस्क्यू दल द्वारा पिंजरा लगाया गया तथा निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। रेस्क्यू दल को अभी घटनास्थल के आपस जंगली जानवर के चिन्ह नहीं मिले है।

सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को सतर्क रहने एवं आवश्यक सावधानियाँ अपनाने हेतु समझाइश दी गई है। प्रभावित क्षेत्र में मुनादी भी करवाई जा रही है तथा आमजन को बच्चों एवं बुजुर्गों को अकेले बाहर न भेजने, सूर्यास्त के पश्चात जंगल और खेत में नहीं जाने, दिन में समूह बनाकर ही खेत में जाने एवं किसी वन्यप्राणी के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने की अपील की गई है।

वन विभाग द्वारा स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है एवं आवश्यकतानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।