नरसिंहपुर में IAS अधिकारी ने युवक को जड़े थप्पड़,बीच-बचाव करने पर पुजारी को भी दी धमकी!

53

नरसिंहपुर में IAS अधिकारी ने युवक को जड़े थप्पड़,बीच-बचाव करने पर पुजारी को भी दी धमकी!

नरसिंहपुर में नर्मदा तट के पास पेशाब करने से नाराज जिला पंचायत सीईओ ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। बीच-बचाव करने आए पुजारी को भी धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से जुड़ा एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नरसिंहपुर जिला पंचायत के सीईओ और आईएएस अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश एक युवक को थप्पड़ मारते और एक पुजारी को कथित रूप से धमकी देते नजर आ रहे हैं. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है, जबकि वीडियो सोमवार को सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, बरमान रेत घाट के पास जनरल स्टोर चलाने वाला युवक दुकान के पीछे नर्मदा तट की ओर पेशाब करने गया था. उसी दौरान मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने युवक पर आपत्ति जताई और गुस्से में उसे दो थप्पड़ मार दिए. वीडियो में उनके साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी भी युवक को थप्पड़ मारता दिख रहा है. इतना ही नहीं, अधिकारी द्वारा दुकान तुड़वाने और दोबारा घाट क्षेत्र में नजर न आने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.

घटना के समय वहां मौजूद बरमान घाट के पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने जब हस्तक्षेप किया और शौचालय की व्यवस्था न होने की बात कही, तो अधिकारी और अधिक भड़क गए. पुजारी का आरोप है कि सीईओ ने उनसे कहा-“तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो उतना ही अंदर करवा दूंगा.” पुजारी कैलाश चंद्र मिश्रा ने इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत सौंपी है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि उच्च पद पर बैठे अधिकारियों का इस तरह का व्यवहार न केवल अमानवीय है, बल्कि कानून के खिलाफ भी है. कर्मकांडी ब्राह्मण संघ ने भी बरमान में पूजन-पाठ के लिए निर्धारित स्थान और पुजारी को दी गई धमकी को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए सीईओ पर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, देखिये थानेदारनी की सड़क पर दबंगई, कार सवार दंपति से महिला दारोगा ने कीअभद्रता