
Love Jihad : हिन्दू नाम बताकर युवती से दोस्ती कर किया शारीरिक शोषण, आरोपी पर FIR, आरोपी फरार!
Ratlam : शहर के औद्योगिक क्षैत्र थाना में लव जिहाद के मामले में एक युवती ने FIR दर्ज कराई है। युवती से शारीरिक शोषण करने वाला मुसलमान हैं। जिसके द्वारा अपना नाम बदलकर युवती से दोस्ती की और फिर कई महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है। बता दें कि फरियादी हिन्दू युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि 5 वर्ष पहले इमरान पिता मेहमूद हुसैन ने अपना नाम सोनू बताकर मुझसे दोस्ती की थी। 1 वर्ष बाद मेरी शादी हो गई। जून 2023 को इमरान ने मुझे फोन न किया और बोला की तू अपने पति को छोड़ दें, मै तुझसे शादी कर लूंगा।
जब में अपने मायके आई तो वो मुझे अपने साथ ले गया और साक्षी पेट्रोल पंप के पास नया गांव में किराए के मकान लेकर उसमें मुझे रखा। युवती जब भी इमरान से शादी करने का कहती तो वह कहता की तेरे पति से तलाक हो जाएगा तब हम शादी करेंगे। कुछ महीने बीत जाने के बाद मोबाइल के माध्यम से पता चला की सोनू का असली नाम इमरान है और वह मुसलमान है। इसी बीच पिछले माह नवम्बर में युवती का तलाक हो गया। युवती ने तलाक के बाद इमरान से शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी इमरान शादी करने से मुकर गया कर और युवती को धमकाने लगा कि अगर तु पुलिस के पास जाएगी तो तुझे जान से मार दूंगा। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी इमरान के विरुद्ध बलात्कार सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी इमरान पुलिस गिरफ्त से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है!





