इंदौर में दूषित पानी से मौतें: ACS संजय दुबे द्वारा भागीरथपुरा क्षेत्र का निरीक्षण,जलप्रदाय एवं सीवरेज की लाइन लीकेज कार्यों का किया अवलोकन

टंकी एवं घरों से लिए गए सैंपल, जलप्रदाय को स्वयं हाथ में लेकर किया चेक

186

इंदौर में दूषित पानी से मौतें: ACS संजय दुबे द्वारा भागीरथपुरा क्षेत्र का निरीक्षण,जलप्रदाय एवं सीवरेज की लाइन लीकेज कार्यों का किया अवलोकन

इंदौर । नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे द्वारा आज सुबह भागीरथपुरा पानी की टंकी एवं आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव साथ थे।
अपर मुख्य सचिव श्री दुबे एवं निगम आयुक्त श्री यादव द्वारा भागीरथपुरा पानी की टंकी पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गई, इस दौरान अपर मुख्य सचिव एवं निगम आयुक्त के समक्ष ही भागीरथपुरा पानी की टंकी से आज जलप्रदाय किया गया। जल प्रदाय के दौरान क्षेत्र के हर बस्ती एवं कॉलोनी में निगम की टीम को तैनात किया गया, जिनके द्वारा पानी को चेक किया जा रहा था। इसके पश्चात अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं नियम आयुक्त द्वारा भागीरथ पूरा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान भागीरथपुरा पानी की टंकी से किए जा रहे जलप्रदाय लाइन का अवलोकन करते हुए, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री दुबे द्वारा पानी के सैंपल को स्वयं चेक किया।गया। इस दौरान रहवासियों से भी चर्चा की गई, नागरिकों को पानी उबालकर एवं छान कर ही उपयोग करने हेतु निगम अधिकारियों को लगातार अनाउंसमेंट करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सीवरेज एवं पानी की लाइन लाइन में लीकेज के लिए क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी अवलोकन किया गया।

इस दौरान भागीरथपुरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।का भी निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीज के स्वास्थ्य संबंधी रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया, वर्तमान में कितने मरीज आए हैं और कितनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है इसकी भी जानकारी ली गई।