DRM Delighted by Children’s Reactions विद्यार्थियों के जोश एवं सीखने की लगन को सराहा!

36

DRM Delighted by Children’s Reactions विद्यार्थियों के जोश एवं सीखने की लगन को सराहा!

Ratlam : वर्ष 2026 के प्रथम दिन मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार रेलवे कॉलोनी स्थित पश्चिम रेलवे के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर यह जाना था कि डिजिटल बोर्ड उनके अध्ययन और अध्यापन को किस प्रकार प्रभावी एवं रोचक बना सकते हैं। प्रतिउत्तर में छात्रों की उत्साही प्रतिक्रियाएं सुनकर डीआरएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके जोश एवं सीखने की लगन को सराहते हुए उन्हें और लगन से जुटे रहते हुए अपने ध्येय को पूरा करने का मशविरा दिया। इसके अलावा उन्होंने पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं एवं आवश्यकताओं का अवलोकन भी किया और शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

IMG 20260101 WA0267

विद्यालय को ओस्तवाल समूह ने भेंट किए 5 डिजिटल बोर्ड!

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक अश्विन कुमार ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष रेलवे शाला अविनाश कुमार की उपस्थिति में ओस्तवाल समूह द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत प्रदत्त पांच (5) इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड्स विद्यालय को समर्पित किए। इन अत्याधुनिक बोर्ड्स को उपलब्ध करने का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति में सुझाई गई शिक्षण पद्धति के अनुरूप विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी संसाधनों के माध्यम से शिक्षण में सहायक वातावरण उपलब्ध कराना है।

विद्यार्थीयों ने दिया कलात्मक प्रतिभा का परिचय!

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नई उम्मीदों और ऊर्जा से भरपूर इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक रंगोली सजाई और उल्लासपूर्वक नववर्ष का स्वागत किया। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, विद्यालय के प्राचार्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे!