
CGST झांसी में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा: डेढ़ करोड़ की डील में डिप्टी कमिश्नर सहित पांच गिरफ्तार
Lucknow: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एंटी करप्शन ब्रांच लखनऊ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी झांसी कार्यालय में रिश्वतखोरी के एक संगठित रैकेट का भंडाफोड़ किया है। करोड़ों रुपये की कर चोरी के मामले में कारोबारी को राहत देने के बदले डेढ़ करोड़ रुपये की डीलिंग की शिकायत पर सीबीआई ने सुनियोजित ट्रैप बिछाया और सीजीएसटी की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
● आठ दिन से चल रही थी डीलिंग
▫️सीबीआई सूत्रों के अनुसार यह रिश्वतखोरी की डील पिछले करीब आठ दिनों से चल रही थी। कर चोरी के एक मामले में कारोबारी को राहत दिलाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और उनके सहयोगियों के बीच लगातार संपर्क और बातचीत हो रही थी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने बिना किसी स्थानीय विभागीय मदद के पूरी योजना तैयार की और अपने स्तर पर इनपुट जुटाए।
● 70 लाख की पहली किस्त पर बिछा जाल
▫️जानकारी के अनुसार झांसी में जय दुर्गा हार्डवेयर नामक प्रतिष्ठान पर केंद्रीय जीएसटी टीम ने छापा मारा था। इसके बाद मामले को कमजोर करने और निपटाने के बदले 70 लाख रुपये की घूस की मांग की गई। कुल डील करीब डेढ़ करोड़ रुपये की बताई जा रही है। पहली किस्त लेते ही सीबीआई ने ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया।
● दिल्ली से डिप्टी कमिश्नर की गिरफ्तारी
▫️सीबीआई ने मामले में मंगलवार को केस दर्ज करने के बाद बुधवार तड़के एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई के अनुसार डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। वहीं झांसी से अन्य चार आरोपियों को पकड़ा गया।
● इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
▫️गिरफ्तार आरोपियों में सीजीएसटी झांसी की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी, सीजीएसटी अधीक्षक अनिल तिवारी,
सीजीएसटी अधीक्षक अजय कुमार शर्मा,
जीएसटी मामलों के अधिवक्ता नरेश कुमार गुप्ता, और जय दुर्गा हार्डवेयर के प्रोपराइटर राजू मंगनानी शामिल हैं।
● अधिवक्ता था डील का सूत्रधार
▫️सीबीआई की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पूरी रिश्वत डील का सूत्रधार जीएसटी मामलों का अधिवक्ता था, जो कारोबारी और अधिकारियों के बीच संपर्क का काम कर रहा था। जब सीबीआई ने कारोबारी और अधिवक्ता को दबोचा तो दोनों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान कारोबारी को चोट लगने की भी सूचना है।
● सुबह-सुबह कई ठिकानों पर छापे
▫️बुधवार सुबह सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने झांसी में कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। सीपरी बाजार स्थित नमो होम्स में डिप्टी कमिश्नर का आवास, सेवाराम मिल कंपाउंड में अधीक्षकों के ठिकाने, आरएनएस वर्ल्ड स्कूल के पास कारोबारी का निवास और इलाहाबाद बैंक तिराहे के पास अधिवक्ता के ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई से पूरे सीजीएसटी विभाग में हड़कंप मच गया।

● ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाए जा रहे आरोपी
▫️सीबीआई ने सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को सभी को लखनऊ स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि मामले में आगे और भी खुलासे हो सकते हैं और जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।
● भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश
▫️यह कार्रवाई केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख का बड़ा उदाहरण मानी जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता सामने आने के बाद सीजीएसटी जैसे संवेदनशील विभागों में पारदर्शिता और निगरानी को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।





