Collector Inspects Water Treatment Plant : शहर में चल रहें है पेयजल पाइपलाइन सुधार कार्यों का अवलोकन करते हुए दिए निर्देश!

424

Collector Inspects Water Treatment Plant : शहर में चल रहें है पेयजल पाइपलाइन सुधार कार्यों का अवलोकन करते हुए दिए निर्देश!

Ratlam : कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने शुक्रवार को ग्राम मोरवानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची थी साथ में नगर निगम आयुक्त अनिल भाना, शहर एसडीएम सुश्री आर्ची हरित, नायब तहसीलदार मनोज चौहान, सहित संबंधित अधिकारियों मौजूद थे। मोरवानी प्लांट पर कलेक्टर ने शहरवासियों को प्रदान किए जा रहे पेयजल व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि प्लांट वर्ष 1980 में बनाया गया था तथा शहरवासियों को अल्टरनेट दिवस के आधार पर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

IMG 20260102 WA0193

‌कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्लांट में जहां भी मरम्मत कार्य की आवश्यकता है उसका टेंडर कराया जाए, पेयजल का सेम्पल लिये जाने का कार्य निरंतर नियमित रूप से किया जाए तथा वार्ड में भी पेयजल के सेम्पल लिए जाए इस अधिकारियों ने बताया कि निरंतर सेम्पल लिए जा रहें है तथा मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन के अधिकारी भी निरंतर सेम्पल ले रहे है। कलेक्टर ने सेम्पल एवं सफाई व्यवस्था का रजिस्टर चेक किया और मौके पर ही पेयजल के नमूने संग्रहित कराए तथा पानी की जांच कराई। मौके पर मौजूद टेक्नीशियन ने बताया कि पानी में टर्बिडिटी, क्लोराईड, कंडक्टिविटी, हार्डनेस, पीएच, ईकोलाई आदि की जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पानी की बैक्टीरियल जांच की रिपोर्ट 24 घण्टे में मिल पाती है। कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे भी रेंडम आधार पर पेयजल की रिपोर्ट प्राप्त करें।

IMG 20260102 WA0195

कलेक्टर ने निगम आयुक्त अनिल भाना को निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था के संबंध में निरोधात्मक कार्यवाही करें, उन्होंने कहा कि कार्ययोजना इस प्रकार बनाएं कि शिकायत की गुंजाइश ही नहीं रहें, उन्होंने कहा कि शहर में टीम गठित कर सर्वे कार्य प्रारंभ कराए, सर्वे में नालियों में लीकेज, सीवरेज में लीकेज, कंस्ट्रक्शन साइट का चिन्हांकन करें ताकि पेयजल में अशुद्धि मिलने की संभावना न रहे। कमियां पाएं जाने पर उन्होंने कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार स्टाफ की व्यवस्था की जाए किसी भी स्थिति में पानी का ओपन सोर्स न रहें उन्होंने रतलाम शहरी क्षेत्र में करमदी रोड क्षेत्र तथा चांदनी चौक क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में जिन-जिन वार्डों से गंदे पानी मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। वहां चल रहें पाइप लाइन सुधार एवं टेस्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। चांदनी चौक क्षेत्र में सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट तथा अन्य मौजूद व्यापारियों ने सुलभ कांप्लेक्स एवं वाहन रखने के स्थान संबंधी समस्या बताई गई। कलेक्टर ने उचित निराकरण की बात कही। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के शासकीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें!