
IPS Transfer: मनोज कुमार खिलारी बने गोरिल्ला- पेंड्रा- मरवाही जिले के SP
रायपुर: भारतीय पुलिस सेवा में 2014 बैच के IPS अधिकारी मनोज कुमार खिलारी गोरिल्ला- पेंड्रा- मरवाही जिले के SP बनाए गए हैं। मनोज कुमार वर्तमान में दूसरी वाहिनी छ ग बल सकरी बिलासपुर के सेनानी के पद पर पदस्थ हैं।
इस संबंध में राज्य शासन ने आज आदेश जारी कर दिए हैं।






