Border 2 के गीत घर कब आओगे का लॉन्च कार्यक्रम: सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ BSF जवानों ने किया डांस

177

Border 2 के गीत घर कब आओगे का लॉन्च कार्यक्रम: सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ BSF जवानों ने किया डांस

जेपी दत्ता (JPDutta)की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ (Border 2) को लेकर दर्शकों का क्रेज़ लगातार बढ़ता जा रहा है. आपको बता दें ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी समेत कई कलाकार हैं.इसी बीच फिल्म का वह गाना आखिरकार रिलीज़ हो गया है,. ऐसे में फिल्म का गाना घर कब आओगे रिलीज हो गया जिसे राजस्थान में BSF जवानों के बीच लॉन्च किया गया. इस दौरान कई जवान भावुक हो गया साथ ही सनी देओल भी वहां मौजूद रहे. वरुण धवन, आहान शेट्टी और सनी पाजी ने BSF जवानों के साथ डांस भी किया.

sonu nigam and arijit singh

राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित लोंगेवाला-तनोट सेक्टर एक बहुत ऐतिहासिक जगह है. यहां 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग में हमारे बहादुर सैनिकों ने बड़ी वीरता दिखाई थी. इसी पवित्र और वीरता से भरी जगह पर 2 जनवरी 2026 को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के एक खास गाने ‘घर कब आओगे’ का लॉन्च हुआ. यह गाना पुरानी फिल्म ‘बॉर्डर’ के मशहूर गाने ‘संदेशे आते हैं’ का नया वर्जन है, जो सैनिकों की घर वापसी की भावनाओं को बहुत खूबसूरती से दिखाता है.

 

इस खास कार्यक्रम में फिल्म के ‘बॉर्डर 2’ के मुख्य कलाकार सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी पहुंचे. साथ में सिंगर सोनू निगम, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता भी थे. सबसे खास बात यह थी कि यह लॉन्च सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बहादुर जवानों की मौजूदगी में हुआ. हजारों की संख्या में जवान और उनके परिवार वहां मौजूद थे. तनोट माता मंदिर के सामने बने एम्फीथिएटर में आतिशबाजी के साथ गाने का वीडियो दिखाया गया. गाना सुनकर कई जवान भावुक हो गए, क्योंकि यह गाना सैनिकों के परिवार से दूर रहने के दर्द और घर लौटने की उम्मीद को बयां करता है.

गाने में सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा, रूप कुमार राठौड़ और दिलजीत दोसांझ की आवाजें हैं. कार्यक्रम का सबसे मजेदार और दिल छूने वाला पल तब आया जब सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने बीएसएफ जवानों के साथ गाने पर नाचना शुरू कर दिया! सब मिलकर थिरक रहे थे, हंस रहे थे और तालियां बजा रहे थे. यह नजारा देखकर लगा जैसे बॉलीवुड के सितारे और हमारे असली हीरो एक साथ खुशी के पल मना रहे हैं. जवानों ने भी पूरा साथ दिया और सबने हल्के-फुल्के अंदाज में मस्ती की.