
Dewas SDM Suspended: देवास SDM ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और ‘घंटा’ को लेकर जारी किया ऐसा आदेश की हो गए सस्पेंड
देवास: मध्य प्रदेश के देवास के एसडीएम आनंद मालवीय ने प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और ‘घंटा’ के उपयोग को जोड़ते हुए एक ऐसा आदेश जारी कर दिया जो उनके सस्पेंशन का कारण बना।
दरअसल देवास के एसडीएम आनंद मालवीय ने स्वयं के हस्ताक्षरित इस आदेश में लिखा है कि इंदौर में भाजपा शासित नगर निगम द्वारा सप्लाई किए गए मल मूत्र युक्त गंदा पानी पीने से 14 लोगों की मौत हो गई और 2800 व्यक्ति उपचार रत हैं। इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पत्रकार के प्रश्न के जवाब में अशोभनीय टिप्पणी ‘घंटा’ का उपयोग करना अमानवीय और निरंकुशता की निशानी है। इस आदेश में उन्होंने बाद में यह भी लिखा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन के निर्देशानुसार भाजपा सांसदों और विधायकों के घर के सामने घंटा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आदेश में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसडीएम द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।

आमतौर पर ऐसे प्रशासनिक आदेश में केवल प्रदर्शन की सूचना और ड्यूटी का जिक्र होता है ना कि प्रदर्शनकारी दल का। राज्य शासन के मंत्री से जुड़े मामले का तो हवाला देने का प्रश्न ही पैदा नहीं होता।
उज्जैन संभाग के कमिश्नर आशीष सिंह के संज्ञान में यह आदेश आने पर उन्होंने तत्काल कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी और कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल देवास के एसडीएम को निलंबित करने के आदेश जारी किए।

आदेश में कहा गया है कि कर्तव्यों के निवर्हन में गंभीर लापरवाही, उदासीनता एवं अनियमितता पर अनुविभागीय अधिकारी देवास ,आनंद मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।।निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संभाग आयुक्त कार्यालय उज्जैन रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।





