पूर्व मेयर को मौत की सजा, घर से बरामद हुआ था 13 हजार किलो सोना और 3400 करोड़ भारतीय रुपये के बराबर युआन

1370

पूर्व मेयर को मौत की सजा, घर से बरामद हुआ था 13 हजार किलो सोना और 3400 करोड़ भारतीय रुपये के बराबर युआन

भ्रष्टाचार के मामले में मौत की सजा हो सकता है आपने पहली बार सुनी होगी। यह सख्त कार्रवाई पूर्व मेयर के खिलाफ किया गया है। पूर्व मेयर के पास से अवैध संपत्ति का अंबार मिला है। अवैध संपत्ति को देख अधिकारियों के होश उड़ गए। पूर्व मेयर के पास से 13.5 टन सोना, 23 टन नकद और विदेशी संपत्तियां के साथ साथ महंगी कारे बरामद की गई है।  दरअसल, मामला चीन का है। जानकारी अनुसार हैइकोउ शहर के पूर्व मेयर झांद क्यू पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके बाद उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है।

क्या क्या मिला 

जांच एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान उनके आवास के बेसमेंट से कथित तौर पर 13.5 टन सोना, 23 टन नकदी के अलावा विदेशी संपत्तियां, लक्ज़री गाड़ियां और अन्य कीमती सामान बरामद किए गए हैं। बरामद नकदी की अनुमानित कीमत करीब 4.27 अरब डॉलर बताई जा रही है।

सरकारी ठेकों और भूमि सौदों के जरिए की उगाही 

सूत्रों के अनुसार, झांग क्यू पर सरकारी ठेकों और भूमि सौदों के जरिए बड़े पैमाने पर रिश्वत लेने का आरोप है। उनके खिलाफ वर्ष 2019 में आर्थिक अपराधों को लेकर जांच शुरू की गई थी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर उन पर भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप तय किए गए हैं।

घर के बेसमेंट में छिपाकर रखा था 13 टन सोना और 2 लाख 62 हजार करोड़ का कैश, अब मिलेगी मौत | 13 tons gold and 30 billion pund cash found in

पूर्व मेयर को मौत की सजा !

बताया जा रहा है कि चीन के कड़े भ्रष्टाचार विरोधी कानूनों के तहत भ्रष्टाचार के मामले में मौत की सजा सुनाई जाती है। इस मामले में भी पूर्व मेयर को मौत की सजा सुनाई गई है। पूर्व मेयर के पास ना सिर्फ नकदी, सोना और लक्जरी गाड़ियां मिली बल्कि देश-विदेश से आलीशान संपत्ति भी बरामद हुई है। इसके बाद पूर्व मेयर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है। इस घटना ने न केवल चीन में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापक सुर्खियां बटोरी हैं, और एक बार फिर चीन में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख को अपनाया है।

Taiwanese Pop Star Jolin Tsai: 200 करोड़ का शो,30 मीटर लंबे ‘सांप’ पर चढ़कर नाची विदेशी सिंगर

Lionel Messi India Tour: 12 हजार की टिकट के बाद भी 10 मिनट नहीं देख सके लोग,इवेंट में भगदड़,Event Organizer गिरफ्तार, समारोह में हंगामे के बाद कार्रवाई/