Rudraksh Mahotsav : कथा को बीच में रोकने के दबाव से कैलाश विजयवर्गीय गुस्से में

उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही कहा जिससे मुख्यमंत्री की छवि खराब हुई

2687
भाजपा सरकार और संगठन में अब बदलाव यानि भटकाव...

Rudraksh Mahotsav

Indore : सीहोर में सोमवार को रुद्राक्ष महोत्सव को बीच में रोकने के प्रशासन के दबाव पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इस पूरे घटनाक्रम के लिए सीहोर प्रशासन को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि क्या सीहोर प्रशासन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि जब 11 लाख अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण होना था तो भीड़ तो होना ही थी।

Rudraksh Mahotsav

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इसे सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने का सीहोर प्रशासन का प्रयास कहा है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पहले सीहोर में 11 लाख रुद्राक्ष अनुष्ठान जैसे अभूतपूर्व सनातनी धार्मिक कार्यक्रम को बीच में रोकने का दबाव बनाने का प्रशासन का आपराधिक कृत्य अनुचित है।