
National Rover Ranger : रतलाम का दल प्रथम राष्ट्रीय रोवर- रेंजर छत्तीसगढ़ हेतु रवाना!
Ratlam : भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ का 10 सदस्यीय दल बुधवार को प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में सहभागिता हेतु रवाना हुआ। इस दल में जिले के 8 रोवर-रेंजर, 1 जिला दल नेता तथा रतलाम से संपूर्ण उज्जैन संभाग का नेतृत्व कर रहें जिला संगठन आयुक्त श्री रमेश बारिया सम्मिलित हैं। जंबूरी दल को शुभकामनाए देने के उद्देश्य से शहर के बालचर भवन में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वीणा छाजेड़ रहीं, जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश शर्मा उपस्थित रहें। इस अवसर पर एडवोकेट श्रवण बोयत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती प्रीति गोठवाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) कैलाशचंद्र व्यास, जिला संगठन आयुक्त रमेश बारिया, स्काउट मास्टर एवं मलखंभ प्रशिक्षक शेखर चावरे तथा गाइडर श्रीमती अनिता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन आयुक्त रमेश बारिया ने जंबूरी में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। अतिथियों ने रोवर-रेंजरों का उत्साहवर्धन करते हुए अधिक से अधिक गतिविधियों में सहभागिता कर जिले के लिए शील्ड एवं सम्मान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। अंत में जिला दल नेता शेखर चावरे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एवं कमिश्नर स्काउट श्रीमती अनिता सागर तथा जिला संघ के पदाधिकारियों ने दल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। छत्तीसगढ़ में आयोजित इस राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में रतलाम जिले से राजवीर बोयत, गीतांश बोयत, धरा चावरे साक्षी तिवारी, दिव्यांशी परमार, नंदनी, भारती मालवीय, आंचल प्रजापति सहित अन्य रोवर-रेंजर सहभागिता करेंगे!





