Media Series 15 Season 29 जनवरी से: इंदौर प्रेस क्लब का आयोजन

74

Media Series 15 Season 29 जनवरी से: इंदौर प्रेस क्लब का आयोजन

INDORE: मीडिया जगत से जुड़े खिलाड़ियों और पत्रकारों के लिए एक बार फिर खेल और रचनात्मकता का मंच सजने जा रहा है। इंदौर प्रेस क्लब के तत्वावधान में मीडिया सीरीज सीजन 15 का आयोजन 29 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा। चार दिवसीय इस आयोजन में खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ फोटो और वीडियो जर्नलिज्म को भी विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा।

▪️खेल प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार और ट्रॉफी
▫️मीडिया सीरीज में भाग लेने वाली टीमों और खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।
▫️प्रथम पुरस्कार के रूप में 21000 रुपए नगद और ट्रॉफी
▫️द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11000 रुपए नगद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
▫️मेन ऑफ द सीरीज को वाशिंग मशीन और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
▫️इसके अलावा टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भी विशेष आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।

▪️बेस्ट फोटो और बेस्ट वीडियो रील का भी होगा सम्मान
▫️चार दिवसीय मीडिया सीरीज के दौरान बेस्ट फोटो और बेस्ट वीडियो (रील) प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से फोटो और वीडियो जर्नलिस्ट के लिए रखी गई है, ताकि उनकी रचनात्मकता और प्रोफेशनल हुनर को मंच मिल सके।

▪️फोटो वीडियो जर्नलिस्ट के लिए अलग पुरस्कार इस प्रतियोगिता में
▫️प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए नगद
▫️द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए नगद
रखा गया है। इसके साथ चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

▪️प्रवेश नि:शुल्क, जल्द लें प्रविष्टि
▫️ प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने बताया कि ने बताया कि मीडिया सीरीज में भाग लेने के लिए प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है। इच्छुक खिलाड़ी और पत्रकार जल्द से जल्द अपनी प्रविष्टि दर्ज कराकर इस आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं।

▪️खेल और मीडिया के बीच समन्वय का मंच
▫️इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने बताया कि मीडिया सीरीज का उद्देश्य मीडिया से जुड़े लोगों को खेल, आपसी भाईचारे और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से जोड़ना है। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को मंच देगा, बल्कि फोटो और वीडियो जर्नलिज्म को भी नई पहचान दिलाएगा।
मीडिया सीरीज सीजन 15 को लेकर मीडिया जगत में उत्साह का माहौल है और एक बार फिर यह आयोजन खेल और रचनात्मकता का संगम साबित होने जा रहा है।