झाबुआ में खाकी पर दाग: नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में पुलिस आरक्षक गिरफ्तार

324
2 Miscreants Arrested

झाबुआ में खाकी पर दाग: नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में पुलिस आरक्षक गिरफ्तार

▪️कमलेश नाहर▪️

JHABUA: मध्य प्रदेश के पश्चिम सीमांत झाबुआ जिले में एक पुलिस आरक्षक की करतूत में विभाग को शर्मसार कर दिया है। आरक्षक द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी आरक्षक मंगलेश पाटीदार, जो डीआरपी लाइन झाबुआ में पदस्थ था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची की उम्र लगभग सात वर्ष है। वह आरोपी की बेटी की सहेली है और अक्सर उसके घर आती-जाती थी। आरोप है कि इसी परिचय का फायदा उठाकर आरक्षक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कीं और डराकर चुप रहने को कहा। हाल की घटना के बाद बच्ची ने अपनी मां को पूरी बात बताई, जिसके बाद परिवार थाने पहुंचा।

▪️पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

-पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

▪️पुलिस विभाग की साख पर सवाल

-मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं। चूंकि आरोपी स्वयं पुलिस विभाग का कर्मचारी है, इसलिए प्रारंभिक स्तर पर कार्रवाई में देरी को लेकर चर्चाएं रहीं।हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद विधिवत एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।

▪️जनआक्रोश और सख्त कार्रवाई की मांग

-घटना के बाद जिले में आक्रोश का माहौल है। नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने आरोपी को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने, विभागीय जिम्मेदारी तय करने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब वर्दीधारी ही अपराध में लिप्त हो, तो कार्रवाई उदाहरणात्मक होनी चाहिए