
Historic Surge in Gold-Silver Prices : वैश्विक तनाव के कारण भाव परवान पर, 10 ग्राम सोना 1.40 लाख तो 1 किलो चांदी 2.56 लाख!
Ramesh Soni
New Delhi : सोना-चांदी में दिन ब दिन नया रिकॉर्ड बनता जा रहा हैं। पहली बार 24 कैरेट सोने के भाव 1.40 लाख रुपए के पार चला गया वहीं 1 किलो चांदी 2.56 लाख प्रति किलो पंहुच गई है। सोना ने बीते 1 महीने में 6% तो चांदी ने 30% की छलांग लगाई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन के मुताबिक सोमवार को सोना 3,327 रुपए तो चांदी 13,968 रुपए महंगी हुई। बीते वर्ष सोने के भाव करीब 75% यानी 57 हजार रुपए तक बढ़े थे और 31 दिसम्बर 2024 को यह 76 हजार रुपए थे जो 1 वर्ष बाद 1.33 लाख रुपए हो गए। इसी दौरान चांदी के दाम ने 167% की छलांग लगाई है।
बता दें कि एक वर्ष पहले यानी 31 दिसंबर 2024 को 86 हजार रुपए किलो थी। वैश्विक तनाव के कारण, ईरान में अस्थिर होते हालात, भू-राजनीतिक तनाव को देखते हुए निदेशक सोना-चांदी में निवेश करना सुरक्षित मान रहें हैं।
13-जनवरी-2026, मंगलवार के सोना-चांदी के भाव!
गोल्ड कॉमेक्स
4592.80
4575.47/4607.88
सिल्वर कॉमेक्स
85.31
83.40/86.01
सोना 995 जीएसटी. 144165
चांदी 99 जीएसटी. 257713





