Patna: पटना में Economic Offence Unit की टीम ने अवैध बालू खनन मामले में Suspended IPS अधिकारी राकेश कुमार दुबे के कई ठिकानों पर छापामारी की। पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के गांधी पार्क स्थित आवास पर दो गाड़ियों से पहुंची EOU की टीम ने छानबीन की।
बालू के अवैध खनन मामले में Suspended भोजपुर के SP राकेश दुबे के पटना और जसीडीह के चार ठिकानों पर गुरुवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने छापेमारी की जिसमें अकूत संपत्ति का पता चला है। प्राथमिक जांच में करीब दो करोड़ 55 लाख 49 हजार 691 रुपये की आय से अधिक संपत्ति मिली है।
SP राकेश दुबे पर अपनी पत्नी, स्वजनों, मित्रों व व्यावसायिक सहभागियों के जरिए काले धन को सफेद बनाने यानी मनी लॉन्ड्रिंग करने के भी प्रमाण मिले हैं। बिल्डरों से सांठगांठ कर कई राज्यों के आधा दर्जन से अधिक कंस्ट्रक्शन कंपनियों में अवैध तरीके से नकद राशि निवेश की गई है। इसके अलावा होटल, रेस्तरां, मैरेज हाल व भू-खंडों में भी करोड़ों रुपये निवेश किए गए हैं। अवैध तरीके से कमाए गए करोड़ों रुपये ब्याज पर भी लगाए गए हैं। EOU की टीम अभी इन सारी संपत्तियों का आंकलन कर रही है।
उनकी मां और बहन के नाम पर भी कई चल एवं अचल संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद अवैध कमाई की राशि और बढ़ सकती है।
EOU आर्थिक अपराध इकाई ने बुधवार को Suspended IPS राकेश दुबे पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद निगरानी कोर्ट से सर्च वारंट लिया गया। गुरुवार की सुबह EOU की अलग-अलग चार टीमों ने एक साथ छापेमारी की। पटना के कृष्णापुरी थाना अंतर्गत आनंदपुरी के गांधी पथ स्थित आवास और दानापुर थाना अंतर्गत जलालपुर अभियंता नगर में सुदामा पैलेस के फ्लैट नंबर 204 में छापेमारी हुई।
इसके अलावा जसीडीह देवघर स्थित सचिंद्र रेजीडेंसी और जसीडीह के ही सिमरिया गांव स्थित राकेश दुबे के पैतृक आवास की तलाशी ली गई। इस दौरान उनके बैंक खाते, शेयर, बीमा, आयकर रिटर्न, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज आदि को जब्त कर लिया गया।
Also Read: https://en.wikipedia.org/wiki/Money_laundering
बिल्डर के खाते में Suspended IPS के खाते से 25 लाख रुपये हस्तांतरित किये जाने के सबूत मिले
जांच में पाया गया कि अपने सेवाकाल के दौरान Suspended IPS राकेश दुबे ने वेतन खाते यानी सैलरी अकाउंट से नकद रुपये की निकासी लगभग नगण्य की है। उनके ठिकानों पर छापेमारी के क्रम में बिल्डरों से उनके व्यावसायिक संबंधों के भी साक्ष्य मिले हैं। ख्याति कंस्ट्रक्शन के बैंक खाते में 25 लाख रुपये हस्तांतरित किए जाने का सबूत भी ईओयू को मिला है। इसके अलावा अपने व पत्नी के नाम पर केनरा रोबेको, आईसीआईसीआई, एसबीआई, एलएंडटी, निपन इंडिया व फ्रेंकलिन टेम्लेसन जैसी कंपनियों में म्युचअल फंड के माध्यम से 12 लाख रुपए के निवेश किया।