
राशन दुकानों पर गड़बड़ियां करने वालों पर होगी FIR, शासकीय राशन होगा राजसात
भोपाल।राजधानी में अनेक राशन दुकानों में लगातार गड़बड़ियों और अनियमितताओं की शिकायतें मिलने पर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब इन राशन दुकानों पर एक्शन के तहत एफआईआर और स्टॉक से अधिक मिला राशन भी राजसात किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही होगी। बीते दिनों बिलखिरिया में एक राशन दुकानदार पर अनियमितताओं को लेकर एफआईआर कराई गई थी, तो दूसरी तरफ गड़बड़ी करने वाली 7 राशन दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। साथ ही, तीन-चार दुकानों पर मिली गड़बड़ी को लेकर कागजी कार्रवाई के बाद सख्त एक्शन लिए जाने की बात कही जा रही है।
सरकारी राशन राजसात करने और एफआईआर को लेकर कलेक्टर लेंगे निर्णय
इस मामले में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक चंद्रभान सिंह जादौन ने बताया कि कुछ माह पहले शिकायतों के आधार पर पीडीएस राशन की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें कई जगह स्टॉक से अधिक सामान और कुछ जगह स्टॉक के आधार पर कम सामान मिलने पर कार्रवाई की गई है। राशन दुकानों के निलंबन के बाद अब इन दुकानों के संचालकों से शासकीय राशन को राजसात करने और एफआईआर के संबंध में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को प्रकरण बनाकर भेजा गया है। वहां से निर्देश मिलते ही इस पर कार्यवाही की जाएगी।





