
Youth Robbed at Atleen, Culprits Caught : एटलेन पर युवक को लूटने वाले 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे!
Ratlam : जिले से निकलने वाली एटलेन से सटे ग्राम सांवलिया रुंडी निवासी राकेश (23) पिता प्रभुलाल मईड़ा जाती भील तथा संगीताबाई (21) पति राकेश मईड़ा जाती भील के साथ 5 जनवरी 26 को अज्ञात लुटेरों ने वालारुंडी के पास लूटते हुए 1 मोबाइल, 2 चांदी की चुडियां लूट लिए गए थे मामले में शिवगढ़ थाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 005/2026 धारा 309(4),309(6),3(5) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।सोमवार को एसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम गठित की गई थी, पुलिस टीम द्वारा लगातार पड़ताल करते हुए अथक प्रयास, सायबर सेल व सीसीटीवी कैमरे की मदद एवं मुखबिर की सूचना के आधार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से पुछताछ करने पर उन्होंने घटना को अंजाम देने का जुर्म कबूला।
गिरफ्तार आरोपी!
कैलाश 24 पिता लालु हाडा जाति भील निवासी ग्राम तलीनखेड़ा थाना बाजना जिला रतलाम, फतेहसिंह 25 उर्फ फतिया पिता शम्भु मुनिया जाति भील निवासी पोटलिया थाना पाटन जिला बांसवाड़ा (राजस्थान), दिनेश 22 उर्फ कालु पिता लालू हाड़ा जाति भील निवासी ग्राम तलीनखेड़ा थाना बाजना, बाबुलाल 20 उर्फ बबलु पिता चकना चारेल जाति भील निवासी ग्राम गढीगमना थाना बाजना, सतीश 24 पिता कमजी कटारा जाति भील निवासी ग्राम पोटलिया थाना पाटन जिला बांसवाड़ा, लखन 20 पिता लालु हाड़ा जाति भील निवासी ग्राम तलीनखेडा थाना बाजना जिला रतलाम (म.प्र)।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लुटा हुआ माल व लुट में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। पुलिस की विवेचना में मामला डकैती का पाया जाने से प्रकरण में धारा 310(2) बीएनएस का ईजाफा किया गया तथा प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय सैलाना पेश किया जाएगा। आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी शिवगढ सुश्री अनीषा जैन प्रशिक्षु डीएसपी, निरीक्षक अय्युब खान थाना प्रभारी थाना बिलपांक, उप-निरीक्षक शांतिलाल चौहान, उप-निरीक्षक जोरसिंह डामोर, सहायक उप-निरीक्षक. ईशाक मोहम्मद खान, अमित त्यागी, शिवपाल सिंह सिसोदिया धीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, थाना कालुखेड़ा से नारायण सिंह, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा से दिलीप रावत, थाना नामली से माखनसिंह, थाना बिलपांक से रोशन राठौर, संजय सोनी, थाना शिवगढ़ से मनीष खराडी, नितेश नलवाया, रावजी गणावा, रोहित गुर्जर, रमेश सोलंकी एवं विकास, धर्मेन्द्र तथा सीसीटीवी शाखा से शांतिलाल डिंडोर, पारस चावला एवं सायबर सेल से मनमोहन, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल, आरक्षक राधे की भूमिका रहीं। टीम को एसपी अमित कुमार ने पुरूष्कृत करने की घोषणा की!





