Karnataka DGP : चैंबर में महिला संग आपत्तिजनक हालत में DGP का वीडियो वायरल, CM सिद्धारमैया हुए बेहद नाराज

997
Karnataka DGP

Karnataka DGP : चैंबर में महिला संग आपत्तिजनक हालत में DGP का वीडियो वायरल, CM सिद्धारमैया हुए बेहद नाराज

कर्नाटक के डीजीपी रैंक के पुलिस अफसर डॉ रामचंद्र राव का वीडियो वायरल हो रहा है जिससे कर्नाटक की सियासत में हड़कंप मच गया है। राव नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय के महानिदेशक हैं और एक्ट्रेस रान्या राव के पिता हैं जो गोल्ड स्मलिंग में फंसी हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से सीएम सिद्धारमैया बेहद नाराज हैं जबकि राव वीडियो को मॉर्फ्ड बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.बेंगलुरु में तैनात डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक में हड़कंप मचा हुआ है  इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी में दफ्तर में बैठा नजर आ रहा है. अधिकारी के साथ एक महिला भी है. महिला के साथ अधिकारी अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है.

वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है. दूसरी ओर वायरल वीडियो में नजर आ रहे अधिकारी का कहना है कि यह वीडियो फर्जी है. दूसरी ओर इस वायरल वीडियो पर सीएम ने गृह मंत्रालय से जांच रिपोर्ट मांगी है.

वायरल वीडियो में नजर आ रहे IPS अधिकारी डॉ. रामचंद्र राव हैं. डॉ. रामचंद्र राव कर्नाटक में डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं. सामने आए वीडियो में रामचंद्र राव महिला को गले लगाते और चुमते नजर आ रहे हैं.

DGP रैंक के IPS अधिकारी का महिला के साथ आपत्तिजनक Video Viral, सोशल पर मचा बवाल; जानें क्या है पूरी कहानी | Karnataka DGP Ramchandra Rao Obsence viral video social media

सीएम सिद्धारमैया ने मांगी रिपोर्ट

यह मामला सामने आते ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विभाग से विस्तृत ब्रीफिंग ली है. वीडियो देखने के बाद मुख्यमंत्री ने गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है. दूसरी ओर वीडियो में नजर आ रहे DGP रामचंद्र राव ने वीडियो को पूरी तरह से मॉर्फ्ड बताते हुए इसे खुद को निशाना बनाने की साजिश करार दिया है.

महिला संग अश्लील हरकत करते DGP रामचंद्र राव का Video वायरल, आगबबूला हुए कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया क्‍या बोले? | DGP Ramachandra Rao Viral Video, Angry CM Siddaramaiah orders ...

वायरल वीडियो पर डीजीपी राव 

हालांकि सरकार ने वीडियो की असलियत और अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो पर रान्या राव के सौतेले पिता IPS डॉ. रामचंद्र राव ने कहा, “ये छेड़छाड़ किए गए वीडियो हैं. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. मैं इस मामले पर अपने वकील से चर्चा करूंगा और इस संबंध में निर्णय लूंगा.”

इस घटनाक्रम के मद्देनजर DGP राव गृह मंत्री जी. परमेश्वर के कार्यालय गए थे ताकि मामले पर स्पष्टीकरण दे सकें. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, परमेश्वर ने एक कर्मचारी के माध्यम से सूचित किया कि वे उनसे मिल नहीं पाएंगे, जिसके बाद DGP राव कार्यालय से चले गए. सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गृह विभाग से इस मामले में रिपोर्ट मांगा है.

Obscene Dance in Gariaband District: अश्लील डांस आयोजन पर प्रशासनिक एक्शन, नोट उड़ाते दिखे SDM,कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन! /