स्कूली शिक्षा विद्यार्थियों का भविष्य तथा जीवन का लक्ष्य निर्धारित करती हैं: सरदार गुरनाम सिंह डंग 

65

स्कूली शिक्षा विद्यार्थियों का भविष्य तथा जीवन का लक्ष्य निर्धारित करती हैं: सरदार गुरनाम सिंह डंग 

Ratlam : स्कूली शिक्षा विद्यार्थियों का भविष्य तथा जीवन का लक्ष्य निर्धारित करती हैं, स्कूल में दिए संस्कारों से बच्चे परिपक्व होते हैं तथा अपना लक्ष्य पाते हैं। यह बात श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं के सोमवार को आयोजित फेयरवेल समारोह को संबोधित करते हुए श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने विद्यार्थियों से कहीं उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा व खेल में पारंगत होते हैं तथा अपना, स्कूल, परिजनों व शहर का नाम गौरवित करते हैं। प्रारंभ में समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी, मनीषा ठक्कर, हेड बॉय युग तिवारी, हेड गर्ल आयष्का खान ने मां सरस्वती व गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया।

 

मां सरस्वती की वंदना सीमा देव ने प्रस्तुत की स्वागत उद्बोधन क्षमा चेलानी ने दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थी सोहेल काजी ने अपने शिक्षकों के लिए कहा कि सर पर हाथ चाहता हुं ज्यादा कुछ नहीं बस आपका आशीर्वाद चाहता हुं उन्होंने कहा कि आप हमारी जिंदगी का उजाला हो पढ़ाई के रास्ते पर जब अंधेरा छा जाता हैं आपका दिया हुआ ज्ञान ही हमें रास्ता दिखाता हैं। छात्रा धरा व्यास ने शिक्षकों के लिए कहा कि शिक्षकों ने कदम-कदम चलकर पहाड़ चढ़ना सिखा दिया जब आई मुश्किलें है तो डटकर लड़ना सिखा दिया सिर्फ किताबें नहीं हमें जिंदगी पढ़ना सिखा दी। शिक्षक कमल सिंह चौहान, विद्यार्थी आयुषी झलवानी, युग तिवारी व सोहेल काजी ने भी अपने-अपने अंदाज में प्रस्तुतियां दीं।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग उपाध्यक्ष, हरजीत चावला कोषाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह वाधवा समिति सदस्य, सतपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह भामरा, अमरपाल वाधवा, कुलवंत सग्गू मौजूद थे। संचालन वत्सला कथूरिया जस्सू चांदवानी ने तथा आभार हेड बॉय युग तिवारी ने माना!