बीच सडक आईटीआई की छात्राओं में मारपीट, बाल पकड़कर घसीटा, बेल्ट से पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

190

बीच सडकआईटीआई की छात्राओं में मारपीट, बाल पकड़कर घसीटा, बेल्ट से पीटा,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

करनाल में आईटीआई के बाहर छात्राओं के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है जिसके बाद तीन छात्राओं को सस्पेंड कर दिया गया है.

करनाल। कुंजपुरा रोड स्थित आईटीआई के सामने छात्राओं में मारपीट हो गई। छात्राओं ने एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाए। नीचे गिराकर लातें मारीं। बाल पकड़कर घसीटा। बेस्ट से पीटा। मारपीट से एक छात्रा बेहोश हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद आईटीआई के प्रधानाचार्य ने तीन छात्राओं को निलंबित कर दिया है। परिजन को बुलाकर शिकायत की गई है।

आईटीआई प्रबंधन की जांच में सामने आया कि छात्राओं में किसी बात झगड़ा हुआ था। तीन छात्राएं आरटीआई के बाहर झगड़ रही थीं जबकि अन्य छात्राएं उन्हें शांत कर रही थीं।

वहीं मारपीट के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में दो छात्राएं सड़क पर एक-दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं जबकि तीसरी छात्रा अन्य को सड़क किनारे ले जाकर जमीन पर गिरा देती है। इसके बाद उसे बालों से पकड़कर घसीटती है। दो छात्राएं उनके झगड़े को देखकर अलग हो जाती हैं। अन्य वीडियो में एक छात्रा ने दूसरी छात्रा के बाल पकड़े हुए है। तीसरी छात्रा आकर बेल्ट से उस पर हमला करती है। लड़ाई के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर जाती है।in article image

आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने बताया कि घटना विगत मंगलवार की है। वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं की पहचान कर उनके अभिभावकों को बुलाकर घटना की जानकारी दी गईं। छात्राओं ने लड़ाई की कोई खास वजह नहीं बताई। जांच के बाद ड्राफ्टमैन ट्रेड की एक छात्रा और कंप्यूटर ट्रेड की दो छात्राओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।