
मंदसौर के खानपुरा क्षेत्र में कार-बाइक की टक्कर एक की मौत,दूसरा गंभीर घायल, ड्राइवर फरार – पुलिस टीम मौके पर
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । शहर के खानपुरा क्षेत्र में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय मंदसौर में जारी है।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मदनलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि नानालाल की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीवीएस मोटरसाइकिल सवार मदनलाल पिता नारायण (उम्र 50 वर्ष) और नानालाल पिता रामलाल (उम्र 45 वर्ष), निवासी खानपुरा मंदसौर, प्रतापगढ़ राजस्थान से अपने घर लौट रहे थे।
हादसे में शामिल होंडा कार क्रमांक एमपी 08 सीए 9914 को पुलिस ने जब्त कर लिया है।




