Bharat Gaurav Tourist Train : पुरी, गंगासागर के साथ 2 ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए रवाना होगी IRCTC की भारत गौरव पर्यटक ट्रैन!     

विस्तृत जानकारी व बुकिंग के लिए दिए गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं!

133

Bharat Gaurav Tourist Train : पुरी, गंगासागर के साथ 2 ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए रवाना होगी IRCTC की भारत गौरव पर्यटक ट्रैन!

 

Indore : मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी, Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। जो 10 अप्रैल 26 को इंदौर शहर से पुरी, गंगासागर के साथ 2 ज्योतिर्लिंग (बाबा बैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ) यात्रा” के लिए रवाना होगी। यह ट्रैन मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे। 10 रातें/11 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

IMG 20260125 WA0186

इसके लिए यात्रियों को महज रुपए 19,990/- प्रति व्यक्ति (SL- इकॉनामी श्रेणी), रुपए 32,800/- प्रति व्यक्ति (3AC- स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रुपए 43,250/- प्रति व्यक्ति (2AC- कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा हैं, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्न लिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है: इंदौर- 0731- 2522200, 9321901865, 8287931711, 8287931624, 8287931729

भोपाल- 9321901862, 9321901866, 8287931723

जबलपुर- 9321901832, 7021091459, 9321901862

नागपुर- 7021092912, 9321901862……