इंदौर में गूंजेगी मिथिला की स्वर-लहरियाँ: 8 फरवरी को विद्यापति जयंती पर भव्य सांस्कृतिक महोत्सव

79

इंदौर में गूंजेगी मिथिला की स्वर-लहरियाँ: 8 फरवरी को विद्यापति जयंती पर भव्य सांस्कृतिक महोत्सव

इंदौर। शहर के अप्रवासी मैथिल समाज की प्रतिष्ठित संस्था विद्यापति परिषद द्वारा महाकवि विद्यापति की स्मृति में विद्यापति जयंती समारोह का भव्य आयोजन 8 फरवरी (रविवार) को आनंद मोहन माथुर सभागार में किया जाएगा। यह समारोह मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक संगीत और सामाजिक एकता का जीवंत उत्सव होगा।

कार्यक्रम में मिथिला के सुप्रसिद्ध गीतकार एवं कलाकार—माधव राय, चांदनी झा ‘चकोर’, ज्योति प्रिया, गौरव झा और राधे भाई—मैथिली गीतों एवं लोक संगीत पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियाँ देंगे। इसके साथ ही शहर के मैथिल समाज के बालक-बालिकाएँ भी अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

परिषद के मार्गदर्शक लक्ष्मण झा और विजय झा, अध्यक्ष सुमन झा तथा महासचिव कालिकांत पोद्दार ने बताया कि समारोह अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा महाकवि विद्यापति के चित्र पर माल्यार्पण से होगी। उद्घाटन सत्र के पश्चात प्रारंभ में स्थानीय मैथिल कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे, जबकि संध्या 5 बजे से आमंत्रित मैथिली कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

मैथिल समाज के वरिष्ठ लीलाकांत मिश्रा और हेमचंद्र पोद्दार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य इंदौर में निवासरत हजारों मैथिल परिवारों को एक साझा मंच प्रदान करना है, ताकि आपसी मेल-जोल और सामाजिक संबंध सुदृढ़ हों। साथ ही मैथिल संस्कृति, रीति-रिवाज, खानपान, पर्व-त्योहार और संस्कारों का संरक्षण व संवर्धन किया जा सके तथा अप्रवासी मैथिल समाज की समस्याओं का सामूहिक समाधान तलाशा जा सके।

यह समारोह न केवल सांस्कृतिक उल्लास का अवसर होगा, बल्कि मैथिल समाज की एकजुटता और पहचान को भी नई ऊर्जा देगा।