Achievement in Medical Field : महिला के पेट से 8 किलो की गांठ का डॉ फखरुद्दीन सैफी ने सफल ऑपरेशन कर निकाला!

390

Achievement in Medical Field : महिला के पेट से 8 किलो की गांठ का डॉ फखरुद्दीन सैफी ने सफल ऑपरेशन कर निकाला!

वरिष्ठ पत्रकार लियाकत अली मुन्शी की रिपोर्ट!

Ujjain : जिले के बड़नगर के इतिहास में बोहरा समाज के डॉक्टर फखरुद्दीन सैफी का नाम प्रदेश के अधिकांश मरीजों के परिजनों के मुंह पर रटा-रटाया हों गया हैं और वह सब इन डॉक्टर को भगवान मानते हैं। इसकी वजह हैं सीमित संसाधनों के बाद भी वाजिब दाम पर उम्दा उपचार और कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी। हम बात करें प्रदेश के अन्य शहरों स्थित निजी अस्पतालों की जहां की बनिस्बत बड़नगर में 40% राशि में बड़े से बड़ा ऑपरेशन कर दिया जाता हैं।

हम डॉ फखरुद्दीन सैफी के आगे यदि समाजसेवी शब्द को जोड़ दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। बीते दिनों समाजसेवी डॉ सैफी ने एक महिला के पेट का ऑपरेशन कर 8 किलो की गांठ निकालकर सफल ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन को चिकित्सा जगत में एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही हैं। जिसका ऑपरेशन बड़ा ही जटिल था। मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे बड़नगर में बोहरा समाज के डॉक्टर फखरुद्दीन सैफी जैसे डॉक्टर का होना समाज व शहर के लिए बड़े सौभाग्य की बात हैं। चिकित्सा जगत में इनके सफल उपचार व ऑपरेशनों से आज दूर-दूर के शहरों से मरीज अपना उपचार करवाने बड़नगर स्थित सिटी हॉस्पिटल आ रहें है।

WhatsApp Image 2026 01 27 at 2.35.26 PM

ऑपरेशन फीस व दवाई जैसे खर्चो की बात करें तो बड़नगर आज बड़े शहरों को भी मात देता नजर आ रहा हैं इसका जिता-जागता उदहारण तब देखने को मिला जब इंदौर नूरानी नगर के बोहरा समाज के एक भाई को ऑपरेशन की फीस इंदौर के एक हॉस्पिटल ने 20 हजार रुपए के करीब बताई थी तब इस भाई को किसी ने बड़नगर के इनके सिटी हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी थी इन्होंने डॉक्टर फखरुद्दीन सैफी से बातकर अपना ऑपरेशन इनसे करवाया। जिनका खर्च महज 7 हजार रुपए ही हुआ अब आप खुद ही अंदाजा लगा ले। ये सारा गणित कहीं ना कहीं हमारी मानसिकता से जुड़ा हैं जो हम शहरों के बड़े बड़े हॉस्पिटलों में अपना उपचार करवाने की सोच से ग्रसित रहते हैं।

इस सीधे से उदाहरण से हम इस बात को और गहराई से समझ सकते हैं जैसे हम होटल ताज मे कॉफी या चाय पीने जाते है तो वहां हमसे 1 कप की कीमत 400 से 900 रुपए ली जाती हैं और यदि यहीं कॉफी हम एक साधारण होटल मे पीते हैं तो महज 30 से 50 रुपए में हमें प्राप्त हो जाती हैं जबकि कॉफी की सामग्री दोनों होटलों में एक जैसी होती हैं, फर्क अगर आया तो सिर्फ, सिर्फ लग्जरी व्यवस्था के होने से। बता दें कि उज्जैन से बड़नगर की दूरी 45 किलोमीटर हैं और इंदौर से 70 किलोमीटर ओर रतलाम से 35 किलोमीटर की दूरी पर है। बड़नगर में डॉक्टर सैफी के परिवार के सदस्यों की 7 मेडिकल दुकानें हैं और फिदाहुसैन इब्राहिम मेडिकल आज से सालों से अभी तक अपनी खिदमत को अंजाम देती आ रही है। हम आपको डॉक्टर फखरुद्दीन सैफी का मोबाइल नंबर दें रहें हैं ताकि निर्धन व सीमित आय वाले परिवार भी यहां वाजिब दाम पर अपने परिजनों का ऑपरेशन करा सकते हैं!

8964042552
डॉ फखरुद्दीन सैफी.