Video: छतरपुर में सांड का आतंक, 60 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला

65

Video: छतरपुर में सांड का आतंक, 60 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला

छतरपुर: छतरपुर शहर में आवारा मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के पास एक आवारा सांड ने 60 वर्षीय बुजुर्ग लालजी पाटकर पर अचानक हमला कर दिया। सांड ने बुजुर्ग को सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी और मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़े बुजुर्ग पर सांड अचानक दौड़ता है और उन्हें हवा में उछालकर जमीन पर पटक देता है। बुजुर्ग के गिरते ही मौके पर मौजूद उनके परिजन और आसपास के लोग दौड़ते हुए पहुंचे और किसी तरह उन्हें सांड से बचाकर चबूतरे पर बैठाया।

हमले में लालजी पाटकर की हालत गंभीर हो गई। उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई है, हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है और सिर में गंभीर चोट आई है। सिर पर 5 से 7 टांके लगे हैं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते ऑपरेशन किया जा रहा है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शहर में लगातार आवारा सांड और गायों के हमले हो रहे हैं, लेकिन नगर पालिका और प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। लोगों ने जल्द मवेशियों को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है।