Efforts to Bring Smiles to Deprived Faces : निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 80 से अधिक लोग हुए लाभांवित!

महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के सेवा कार्य सराहनीय: प्रदीप उपाध्याय

95

Efforts to Bring Smiles to Deprived Faces : निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 80 से अधिक लोग हुए लाभांवित!

Ratlam : शहर की सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल ने सोमवार को निशुल्क हृदय एवं डायबिटीज रोग निवारण का आयोजन सैलाना रोड़ स्थित हेल्थ केयर क्लीनिक पर संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन की अध्यक्षता एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। शिविर में डॉ विजय पाटीदार (MD) एवं डॉ अश्विनी सोनी ने निशुल्क सेवाएं प्रदान की। शिविर में कई महंगी जांचें थायराइड, स्पायरोमेट्री, ब्लड शुगर, ईसीजी, यूरिक एसिड इत्यादि निशुल्क की गई। शिविर में 80 से अधिक मरीज लाभांवित हुए।

IMG 20260127 WA0175

शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्य सराहनीय हैं आगे भी महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल को इस प्रकार के आयोजन कर रतलाम शहर की जनता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते रहना चाहिए। स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने दिया उन्होंने कहा की महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल विगत 25 वर्षों से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में छोटे-छोटे सेवा कार्यों से अभावग्रस्त चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत है। अतिथि स्वागत नितिन तिवारी, विजय पांचाल, शुभम तिवारी, राहुल यादव, मनीष राठौर, हिरेंद्र सिसोदिया, रोहन सोनाथी, सुनील चौहान, प्रखर भावसार, श्याम एवं राहुल राठौर ने किया अंत में संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़ ने आभार माना!

IMG 20260127 WA0176