Shivpuri : सीएचसी में एक-दूसरे पर कुर्सी-स्ट्रेचर फेंके,अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल,15 पर केस, 6 गिरफ्तार

113

Shivpuri : सीएचसी में एक-दूसरे पर कुर्सी-स्ट्रेचर फेंके,अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल,15 पर केस, 6 गिरफ्तार

शिवपुरी ;शिवपुरी जिले के करैरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल परिसर में कुर्सियां और स्ट्रेचर तक फेंके गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,

विवाद इतना बढ़ गया कि अस्पताल परिसर में कुर्सियां और स्ट्रेचर तक फेंके गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं।

https://www.facebook.com/share/v/1DSnLogUvk/

जानकारी के अनुसार यह विवाद ग्राम रमगढ़ा में खेत पर मशीन चलाने को लेकर शुरू हुआ था। गांव में हुए झगड़े के दौरान लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इन घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए करैरा सीएचसी लाया गया था। अस्पताल में आमने-सामने आने के बाद पुरानी रंजिश फिर भड़क उठी। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक बार फिर आपस में भिड़ गए, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

मारपीट के दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और कुर्सियां व स्ट्रेचर फेंके जा रहे हैं।इस घटना के कारण कुछ समय के लिए अस्पताल की सामान्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल भी अस्पताल पहुंचा, जिससे हालात पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है