Police Action Against Illicit Liquor: कार में लाखों रुपए की देशी-विदेशी अवैध शराब पकड़ी!

50

Police Action Against Illicit Liquor: कार में लाखों रुपए की देशी-विदेशी अवैध शराब पकड़ी!

आरोपी मौके से भागा!

Ratlam : जिले मे अवैध शराब का परिवहन करने वालों आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए एसपी अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

इसी तारत्मय में एएसपी ग्रामीण विवेक कुमार लाल व एसडीओपी आलोट श्रीमती पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बरखेड़ा कला रविंद्र कुमार दंडोतिया के नेतृत्व में सोनी रमेश चंद्र भंभोरिया द्वारा पुलिस टीम के साथ शुक्रवार, शनिवार की दरमियानी रात में मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम बरखेड़ा कला वह ग्राम हरिया खेड़ा के मध्य पर 1 हुंडई वेन्यू कार क्रमांक GJ 01 KV 0836 से 15 पेटी देशी शराब व 3 पेटी बीयर कुल 18 पेटी अवैध शराब को विधिवत जप्त किया गया।

आरोपी भारत सिंह पिता भगवान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम रजला का मौके से भाग निकला पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बरखेड़ा कला पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पकड़ी गई अवैध शराब करीब 13 लाख 67 हजार 500 सौ रुपए हैं। शराब बरामद करने में निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया, स‌हायक उप-निरीक्षक रमेश चंद्र बंबोरिया, आरक्षक मुकेश दांगी ओमप्रकाश गुर्जर, ईश्वर धाकड़ व शकील की भूमिका रहीं!