मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। डकैती और अन्य अपराध की योजना बनाते अंतरप्रांतीय गिरोह को पकड़ने में जिला पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने गुरुवार शाम कंट्रोल रूम पर वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिरी की सूचना पर मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात गरोठ-मेलखेड़ा नजदीक सिध्दि विनायक तोलकंटे के समीप कई लोग एकत्र होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
गरोठ, शामगढ़, रुनिजा, सुवासरा पुलिस बल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर के नेतृत्व में घात लगा कर दबिश दी गई और मौके से ताबड़तोड़ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अंधेरे में 6 अन्य लोग फ़रार हो गये। पकड़ में आये आरोपियों का पुराना पुलिस रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस कप्तान श्री सुजानिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सघन पूछताछ में 5 अन्य चोरी की वारदात में शामिल होना पाया गया।
चार आरोपी डग झालावाड़ (राजस्थान) व एक अजयपुर सुवासरा का है। सभी आरोपी युवा हैं जिनकी आयु 20 से 32 वर्ष के बीच है।
पुलिस को आरोपियों से एक टाटा ट्रक, एक ट्रेक्टर ट्रॉली, तलवार, 12 बोर बंदूक, 2 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल, चाकू के साथ लगभग 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य का किराना सामान भी बरामद हुआ है।
कुल जब्त सामान और वाहनों सहित मशरूका 28 लाख का आंका गया है|
गिरफ्त में आये धीरपसिंह, लोकेश धाकड़, श्यामसिंह, सद्दाम जमालुद्दीन, हुसैन छोटू खां के विरुद्ध पुलिस थाना शामगढ़ में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। फ़रार 6 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है|
पुलिस कप्तान ने बताया कि फ़रवरी माह के दूसरे सप्ताह में जिले के शामगढ़ क्षेत्र से ड्रायफ्रूट्स, खाद्य तेल एवं अन्य किराना सामान का ट्रक ही चोरी हुआ था, उसे पकड़ने में पुलिस बल को सफलता मिली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर के दल में बी एस गोरे, कमलेश प्रजापति, शैलेंद्र सिंह कनेश, विजय गेहलोत, सायबर सेल के आशीष बैरागी एवं अन्य का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एस पी श्री सुजानिया ने पुलिस टीम की सराहना की।
आपने स्पष्ट किया कि सघन पूछताछ चल रही है। फ़रार आरोपी शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे। विशेष टीम बनाई गई है।