भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिण्ड: जिले में लहार कस्बे के जनकपुरा कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा रातों रात अवैध रुप से डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति निजी जमीन में रख दी गई। लेकिन जब इसकी जानकारी प्रशासन के पास पहुंची तो लहार एसडीएम के वी विवेक पुलिस फोर्स के साथ मूर्ति हटवाने के लिए पहुंच गए।
लेकिन मूर्ति हटाये जाने पर आसपास के महिला पुरुष एकत्रित हो गए और उन्होंने एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन की टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया।
मूर्ति उठाने गई जेसीबी पर भी जमकर पत्थर बरसाए गए। यही नहीं पुलिस प्रशासन की टीम को डराने के लिए उपद्रवियों द्वारा उनके दोनों तरफ आग भी लगाई गई।
लेकिन एसडीएम विवेक ने संयम से काम लेते हुए लोगों के हाथ पैर जोड़कर लोगों को समझाइश दी। लोगों ने भी एसडीएम की बात सुनी, जिसके बाद मूर्ति को मौके से उठवाया गया।
पहले जब एसडीएम पहुंचे तो उनके पास पुलिस फोर्स कम था लेकिन जब लोगों ने उपद्रव करना चालू किया और एसडीएम के ऊपर पत्थर बरसाए तो और पुलिस फोर्स को मौके पर बुलवाया गया।
तब लहार थाना प्रभारी कुशल सिंह भदोरिया के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालांकि एसडीएम द्वारा शिकायत ना करते हुए मामले को आपस में सुलझा लिया गया।
हालांकि मामले में कुछ लोगों का कहना है कि पथराव करने वाले लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज होना चाहिए। अगर इस प्रकार से उनको छोड़ा गया तो आगे भी लोग ऐसी हरकत करेंगे। इसलिए इन लोगों पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
मामले में जब एसडीएम केवी विवेक से बात की गई तो उनका कहना था कि पिछड़े वर्ग के लोग थे, ऐसे में शिक्षा के अभाव में उन्होंने इस प्रकार की हरकत कर दी।
जब उन्हें समझाया गया तो उन्होंने खुद से ही मूर्ति हटा ली। ऐसे में उनपर कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया- केवी विवेक, एसडीएम लहार