Illegal arms trading: एक हथियारबाज लड़की पुलिस के हत्थे लगी!
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
Ujjain : कोई लड़की हथियारों की सौदेबाजी में लिप्त हो सकती है, ये बात विश्वास करने वाली नहीं है, पर ये हुआ और पुलिस ने इस लड़की को एक लड़के के साथ पकड़ भी लिया। अपनी मार्केटिंग के लिए ये लड़की सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो भी पोस्ट करती रहती थी और ये सब पुलिस की नजर में था। अब पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन करने और सौदेबाजी करने वालों को धर लिया। देशी पिस्टल और कट्टे-कारतूस के साथ पुलिस ने इस युवती को युवक के साथ गिरफ्तार भी कर लिया।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने सोशल साईट पर निगरानी रखते हुए गुंडे-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आकाश भूरिया और नगर पुलिस अधीक्षक अश्विन कुमार नेगी ने अवैध हथियार रखने और बेचने वालों पर नजर रखी और सभी थानों को निर्देशित किया।
इस बीच कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देसी तमंचों के साथ एक युवती के फोटो वायरल हुए थे। थाना प्रभारी (पंवासा) गजेन्द्र पचोरिया को सूचना मिली कि ये लोग हथियारों की सौदेबाजी भी करते है। पंवासा थाना प्रभारी और उनकी टीम ने अपने सूत्रों को तैनात कर इन हथियारों के सौदागरों को पकड़ने के लिए कमर कस ली।
अचानक कल सूचना मिली कि निमनवासा से एक लडका और एक लडकी एक्टिवा गाडी से हथियार बेचने निकले हैं और पाईप फैक्ट्री चौराहे की तरफ जा रहे हैं। उनके पास अवैध हथियार भी हैं। सूचना पर हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर दोनों को विक्रम नगर ब्रिज के नीचे से धर दबोचा गया और एक देशी कट्टा, दो जिंदा राउंड 12 बोर, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा राउण्ड 32 बोर उनकी एक्टिवा गाडी (MP 13 FM 9906) उनसे बरामद की गई। अब पुलिस इनसे हथियारों के बारे मे भी पूछताछ कर रही है।