भोपाल। कोरोना महामारी के बाद प्रदेश के हर जिले के कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई को बंद कर दिया गया था। क्योंकि, इसमें बहुत ज्यादा भीड़ होती है। लेकिन corona के नियंत्रण को देखते हुए राज्य शासन ने लगभग 2 साल बाद प्रदेश की जनता के लिए जनसुनवाई फिर शुरू करने का बड़ा फैसला किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान समस्याओं का तत्काल निराकरण किए जाने का प्रावधान होता है।
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जनसुनवाई कार्यक्रम फिर शुरू करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव गिरीश शर्मा द्वारा सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव सहित सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टर्स को जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये मंगलवार 21 सितम्बर से जनसुनवाई पुनः प्रारंभ की जाए ।