उनके बगैर कार्यक्रम शुरू हुआ तो सांसद उखड़ गए

955
program

मनावर (धार)। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर शुरू हुए टीकाकरण महाअभियान में आज सांसद छतरसिंह दरबार का गुस्सा स्टेज पर ही फट पड़ा। उन्हें इस बात पर नाराजी थी कि उनके आने से पहले चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कयों किया गया। जबकि, वे कार्यक्रम में करीब 45 मिनट देर से पहुंचे थे और कार्यक्रम स्थल पर टीका लगवाने वालों की भीड़ लगी थी।

सांसद छतरसिंह दरबार ने जब आने पर देखा कि उनके आने से पहले कार्यक्रम शुरू हो गया, तो उनका गुस्सा आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने आव देखा न ताव बीएमओ डॉ जी एस चौहान को सबके सामने स्टेज पर बुलाकर लताड़ दिया। सांसद ने चिल्लाकर कहा कि अधिकारियों को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए था। आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन है। मैं क्यों लेट हुआ इस की जानकारी लेना थी। जबकि, सांसद पौन घंटा लेट हो जाने से वहा उपस्थित भारी संख्या में आए वैक्सीन लगाने वाले और पार्टी कार्यकर्ता भी नाराज हो रहे थे कि जनप्रतिनिधियों को हमेशा समय का ध्यान रखना चाहिए। वास्तव में सांसद दरबार का गुस्सा सीधे-सीधे पूर्व मंत्री रंजना बघेल पर था। उन्हें लगा कि मेरे आने के पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत करने में रंजना का ही हाथ होगा। क्योंकि, अभी तक कई बार दोनों के बीच खुलेआम हुई नोकझोंक हो चुकी है और लोग कई बार दृश्य देख चुके हैं। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक डॉ हीरालाल अलावा भी मौजूद थे। वे मन ही मन मुस्कराकर भाजपा के दो नेताओं के बीच की इस नोक-झोंक का मजा ले रहे थे।