ब्रांडेड दवाओं से 90 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं Generic drugs : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

642
generic drugs

ब्रांडेड दवाओं से 90 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं Generic drugs : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्रों के रूप में कमजोर और गरीब नागरिकों के लिये जीवन-रक्षक सौगात मिली है। जन-औषधि केन्द्र पर उपलब्ध Generic drugs  विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप और उत्तम गुणवत्ता की होती है। साथ ही दवाइयाँ बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग महँगी दवाइयों से परेशान नहीं हो, उन्हें सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्र योजना संचालित हो रही है।

generic drugs

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी आज बीमाकुंज कोलार स्थित प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्र पर आयोजित जन-औषधि दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन-औषधि दिवस पर दिये संबोधन के प्रसारण को भी सुना।

नये बजट के एक दिन पहले दो हजार करोड़ का कर्ज लेगी सरकार