रेल यात्रा में यात्रियों को पुनः मिलेगी यह सुविधा, रेलवे बोर्ड ने जारी किये आदेश

2011
(Oxygen Support)

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

Bhopal: लम्बे समय तक प्रभाव रहा कोरोना का हर स्तर पर हर क्षेत्र में। अब आधिकारिक तौर पर कोविड नियंत्रण में बताया जा रहा है। उसी परिप्रेक्ष्य में रेलवे परिचालन में यात्री ट्रेनें बढ़ाई जा रही हैं।

गुरुवार को केंद्रीय रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के डायरेक्टर पेसेंजर मार्केटिंग विपुल सिंघल के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तत्काल प्रभाव से सभी स्पेशल एवं अन्य यात्री ट्रेनों के वातानुकूलित कोचेस में यात्रियों की सुविधा उपयोग कराई जाय।

कोरोना के कारण मई 2021 से ही समस्त यात्री ट्रेनों में चादर, कम्बल, तकिये, पर्दे आदि व्यवस्था स्थगित की गई इन्हें अब हटाया गया है।

यात्रियों को यह सुविधाएं रेलवे द्वारा देश भर में तत्काल प्रभाव से लागू कराने के आदेश जारी हुए हैं।

WhatsApp Image 2022 03 10 at 5.23.56 PM

केंद्रीय रेलवे बोर्ड के इस निर्णय का स्वागत हुआ है।

वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, महिलाओं, दिव्यांगों आदि ने केंद्रीय रेल मंत्री एवं केंद्रीय रेलवे बोर्ड से मांग की है कि पूर्व अनुसार यात्री किराया कन्सेशन, दिव्यांगों को अतिरिक्त सहायक यात्रा पात्रता आदि का लाभ दिया जाय। कोरोना संक्रमण के चलते ये सुविधाएं स्थगित की गई थीं।