Indore : पुलिस ने अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का नकली (डमी) सर्वर बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी का पर्दाफाश (The company that cheated crores was exposed) किया है। इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा क्रिप्टो, डॉलर आदि मुद्राओं पर व्यापार में निवेश के नाम पर विज्ञापन करते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर फर्जी सर्वर प्लेटिन ग्लोबल एफेक्स, बीएनबी कैपिटल लिमिटेड नाम डाल रखे थे। सर्वर को दुबई में बैठकर मुख्य आरोपी ऑपरेट करता था।
पुलिस ने बताया कि कंपनी के एक खाते में एक साल में 20 करोड़ का ट्रांजैक्शन (20 crore transactions in a year) हुआ। कंपनी के खातों की भी जांच की जा रही है। अकाउंट में भारतीय मुद्रा लेकर उसका फर्जी तरीके से डॉलर व अन्य विदेशी मुद्राओं में ट्रेडिंग करवाते थे।
इस फर्जीवाड़े की जानकारी विजय नगर पुलिस को मिलने पर कि अपोलो प्रीमियर बिल्डिंग के 904 रिगर्स मार्केटिंग ऑफिस में एक कंपनी विदेशी मुद्रा व्यापार के नाम पर लोगों को ठग रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी, तो वहाँ अनिल पिता सुदर्शन, हरदीप पिता जीएस सलूने मिले। तलाशी लेने पर कंप्यूटर और मोबाइल मिले। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी ने सोशल मीडिया पर एड-कॉलिंग करके चेन सिस्टम के माध्यम से यह बताकर कि फॉरेक्स फॉरेन ट्रेडिंग में निवेश करने पर विदेशी मुद्रा में भारी लाभ प्राप्त होगा निवेश करवाया जाता था।
कंपनी द्वारा बनाए फॉरेन ट्रेड के नकली सर्वर में फर्जी खातों में भारतीय मुद्रा डलवाकर एप के माध्यम से फर्जी इंडेक्स दिखाकर ट्रेडिंग कराकर रुपए ठग लेते थे। अभी तक इनके द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी करना पता चला है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।