Bhopal : कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मध्य प्रदेश सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम ऑफिस की तरफ से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई। 11 मार्च को रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है। हरियाणा और गुजरात की राज्य सरकारों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। श्री चौहान ने फिल्म के निर्देशक श्री @vivekagnihotri और निर्माता श्री @AbhishekOfficl को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 13, 2022
कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही चर्चा में बनी हुई है।