Leopard Entered Villager’s House:ग्रामीण के घर घुसा 1शक्तिशाली तेंदुआ, जानिए इसके बाद क्या हुआ?

1545
Leopard

Leopard Entered Villager’s House:ग्रामीण के घर घुसा   तेंदुआ, जानिए इसके बाद क्या हुआ?

बालाघाट। वारासिवनी तहसील के ग्राम बोदलकसा में एक ग्रामीण के घर तेंदुआ(Leopard )के प्रवेश से हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल तेंदुआ(Leopard ) का एक जोड़ा अचानक इस गांव में घुस गया था इसमें से एक तेंदुआ बकरी का शिकार कर भाग गया लेकिन दूसरा तेंदुआ (Leopard ) ना जाने कैसे एक ग्रामीण के घर में घुस गया। कमरे में प्रवेश कर जाने पर परिवार ने कमरे को बंद किया।

तेंदुए बहुत शक्तिशाली और चतुर जीव है और इनकी एकाग्रता तो लाज़वाब होती है। शिकार को पकड़ने की तकनीक और हमला करने की शैली इन्हें एक अव्वल दर्जे का शिकारी बनाती है। । तेंदुए 56 से 60 किमी प्रति घण्टे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं।

 

download 3 5

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर मे बंद तेंदुए (Leopard ) के रेस्क्यू के लिए पेंच नेशनल पार्क (सिवनी) से विशेषज्ञों की टीम आ रही है।

Leopard

Currency theft from note press : जूते में छुपाकर प्रेस से 90.59 लाख चुराने वाले डिप्टी कंट्रोलर को आजीवन कारावास