Home Guard Transfers : होमगार्ड के सेनानियों के तबादला आदेश जारी

1807
Bridge Course

Bhopal : राज्य शासन के गृह विभाग ने होमगार्ड विभाग के संभागीय सेनानियों और जिला सेनानियों को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया है।

अपूर्व शुक्ला को रीवा से जबलपुर भेजा गया। श्रीमती संगीता शाक्य को जबलपुर से रीवा भेजा गया है। उषा डामर को भोपाल से भोपाल में ही रखते हुए अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

सुमित जैन को इंदौर एसडीआरएफ से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड बनाया गया है।

WhatsApp Image 2022 03 17 at 8.26.12 PM

इसी तरह राजेश जैन को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड इंदौर से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होशंगाबाद बनाया गया। आरके चौहान को डिस्ट्रिक कमांडेंट होमगार्ड होशंगाबाद बनाया गया है।

युवराज सिंह चौहान को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मुख्यालय भोपाल से डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट बनाया गया।

विनोद बौरासी को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट जेएसओ मुख्यालय होमगार्ड जबलपुर से अतिरिक्त कमांडेंट होमगार्ड आगर मालवा बनाया गया है।