Engineer Suspend: CMO को गालियां वाला इंजीनियर Suspend

965

भोपाल: मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अभद्र भाषा का उपयोग करने, ठेकेदारों से साठंगांठ कर उन्हें उपकृत करने और मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के काम में लगातार गतिरोध पैदा करने वाले नगर परिषद नई गड़ी के उपयंत्री तारेश कुमार शुक्ल को आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है।

मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के कार्य में लगातार गतिरोध उत्पन्न करने की शिकायत पर पहले शुक्ल को अगस्त 2021 में समझाइश दी गई थी, परन्तु कार्य व्यवहार में कोई परिवर्तन न किया जाकर पुन: अपनी शैली में कार्य करते रहे, जिसके कारण संचालनालय से प्राप्त निर्देशों के तहत नगर परिषद नई गढ़ी के मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का प्रभार इनसे लेते हुए नगर परिषद हनुमना में पदस्थ उपयंत्री अनिल कुमार मिश्रा को पेयजल योजना का प्रभार दिया गया था लेकिन आज तक संबंधित द्वारा पेयजल योजना की नस्ती एवं माप पुस्तिका उपयंत्री अनिल मिश्रा को नहीं सौपी गई जिसके कारण से पिछले वर्ष 4 महीने में ठेकेदार द्वारा किए गए पेयजल योजना कार्य का भुगतान नहीं हो पाया है।

वाद विवाद की है आदत, वरिष्ठ अफसर को कह चुके धूर्त, धृष्ट-

तारेश इसके पहले भी जिन निकायों में पदस्थ रहे है वहां नियंत्रक अधिकारी के साथ वाद विवाद करने की उनकी आदत नरही है। नगर परिषद जैतवास में पदस्थी के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा निर्माण कार्य के संबंध में इनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के लिए धृष्ट, धूर्त शब्दों का उपयोग किया गया।

नगर परिषद जैतसास में शापिंग कांपलेक्स निर्माण की माप पुस्तिका तक निर्माण कार्य की माप दर्ज की गई वरिष्ठ अधिकारी को ध्यान में लाए बिना उसमें इस तरह काटा पीटी की गई कि पूर्व में दर्ज माप पढ़ना संभव नहीं था। यह कार्य ठेकेदार के साथ सांठ गांठ की शंका पैदा करता है।

नगर परिषद नई गढ़ी में ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकिता जैन को शुक्ल ने अत्यंत असंसदीय शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी। इसके लिए शुक्ल को निलंबित कर आरोप पत्र जारी किया गया था लेकिन शुक्ल ने सक्षम अधिकारी द्वारा निलंबन आदेश जारी नहीं किए जाने का आधार देकर स्थगन प्राप्त कर लिया था।

लोकायुक्त कार्यवाही प्रचलित-

तारेश कुमार शुक्ल के विरुद्ध विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त द्वारा प्रकरण दर्ज कर कर जांच कार्यवाही प्रचलित है। तारेश नियंत्रण विहीन होकर अपनी इच्छा से काम करना चाहते है तथा कार्य शैली के विरुद्ध किसी भी वरिष्ठ अधिकारी का नियंत्रण स्वीकार नहीं करना चाहते जो निकाय एवं विभाग की प्रशासनिक कार्यवाहियों में अवरोध उत्पन्न करता है।

वे मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अध्यक्ष, प्रशासक, कार्यपालन यंत्री और संभागीय संयुक्त संचालकों के आदेश न मानने के लिए उपयंत्रियों को उकसाने का काम भी करते है।

इस तरह उनकी कार्यप्रणाली को सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत पाए जाने पर आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने तारेश कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया है।