दिवंगत फोटोग्राफर अमोल जैन के परिवार की मदद के लिए आगे आए मीडियाकर्मी

पहले ही दिन 53600 रु का सहयोग मिला

715

इंदौर। दिवंगत फोटोग्राफर अमोल जैन के परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिएसाथी मीडियाकर्मी आगे आए हैं। धनसंग्रह के उद्देश्य से गठित किए गए वॉटस् एप ग्रुप में अब तक 53हजार600 रु एकत्र हो गए हैं।

विभिन्न अखबारों से जुड़े रहे अमोल जैन का बीती रात कार्डियक अरेस्ट के चलते अचानक निधन हो गया था। तमाम परेशानियों के बावजूद हमेशा मुस्कुराते रहने और हर बड़े-छोटे मीडियाकर्मियों के चरण स्पर्श करआदरभाव को आतुर रहने वाले जैन के निधन की सूचना से शहर का मीडिया जगत स्तब्ध रह गया।

तिलक पथ (नवनीत डेरी के सामने) स्थित निवास से शवयात्रा निकली और रामबाग मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रियां, एक पुत्र छोड़ गए हैं।मुखाग्नि पुत्र हर्ष जैन ने दी।

शोकसभा में पत्रकार कीर्ति राणा ने जैन के परिवार की मदद के लिए धनसंग्रह की रूपरेखा रखने के साथ ही 21 सौ रु के सहयोग की घोषणा की।

स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल और राजेश राठौर (प्रभात किरण) ने 21-21 हजार रु, अर्जुन राठौर, निरंजन वर्मा और मोहन नरवरिया ने 21-21 सौ, प्रवीण बरनाले ने 11 सौ रु और दस्तक परिवार से अजीज खान ने भी सहयोग कराने का आश्वासन दिया है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी शहर से बाहर थे लेकिन उन्होंने भी फोन पर 21 सौ रु सहयोग की सूचना देने के साथ ही मीडिया मित्रों और शहर के सामाजिक संगठनों से भी मदद का अनुरोध किया है।

अमोल जैन की सहायतार्थ बनाए ग्रुप के लिए प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी को अधिकृत किया गया है, उनके मोबाइल नंबर 94250 56201 पर सहयोग राशि पेटीएम की जा सकती है।

धनसंग्रह में एकत्र होने वाली राशि बच्चों के नाम से बैंक में एफडी कराएंगे। दोनों अध्यक्षों तिवारी और खारीवाल ने कहा है कि जैन को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री और आयुक्त जनसंपर्क से भी चर्चा करेंगे।