Only Possible In Indore- After Rangpanchmi Raj Bada Clean : रंगपंचमी की धूम के बाद राजबाड़ा की सड़कें 25 मिनिट में फिर चकाचक

700 सफाई मित्रों, स्वीपिंग मशीन, टैंकरों ने रंगों की सफाई कर दी

2735

Only Possible In Indore- After Rangpanchmi Raj Bada Clean : रंगपंचमी की धूम के बाद राजबाड़ा की सड़कें 25 मिनिट में फिर चकाचक

Indore : इस शहर ने देश के सामने स्वच्छता की मिसाल रखी है, तो उसके पीछे पूरी रणनीति और मेहनत दिखाई देती है। रंगपंचमी की गेर निकलने के बाद तत्काल सफाई कर्मियों ने मोर्चा संभाला और नतीजा सामने आ गया।

700 सफाई मित्रों ने कारवां निकलते ही सफाई अभियान शुरू किया और 25 मिनिट में राजबाड़ा इलाके का रंग, गुलाल साफ कर दिया गया।

WhatsApp Image 2022 03 22 at 4.28.20 PM

सफाई मित्रों ने झाड़ू लगाई और निगमकर्मियों ने गेर मार्ग को किया स्वीपिंग मशीन के साथ ही टैंकरों से धो दिया। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के साथ एडिशनल कमिश्नर संदीप सोनी ने मोर्चा संभाला। पूरे गेर मार्ग पर शुरू हुई सफाई देखने खुद कमिश्नर वहां पहुंची।

WhatsApp Image 2022 03 22 at 4.26.29 PM

5 जेसीबी की मदद से कचरा उठाया गया तो 5 टैंकर से सड़कों को धो दिया गया। 50 डोर टू डोर वाहन ओर 10 स्वीपिंग मशीन के साथ ही 700 सफाई मित्रों ने राजबाड़ा इलाके की सड़कों को फिर पहले जैसा बना दिया।

नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर अपर आयुक्त ‘स्वच्छ भारत मिशन’ संदीप सोनी ने राजबाड़ा क्षेत्र की सफाई 25 मिनट में सफाई का लिया।

3:45 पर सफाई का काम शुरू हुआ था। संदीप सोनी ने बताया कि 4:10 पर राजबाड़ा की सफाई पूरी कर ली गई।