भोपाल: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर आज इंदौर के प्रबुद्ध जनों ने जल संरक्षण की शपथ लेते हुए जागरुकता का संदेश दिया।
मंगलवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर अग्रवाल नगर के उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण की शपथ ली गई। मंत्री श्री सिलावट ने कहा की आज प्रदेश में जल संरक्षण और बचाव के लिए गर्मी के प्रारंभ से प्रयास करने होंगे। इसके लिए जल संसाधन विभाग द्वारा तालाबों के गहरीकरण, पौधारोपण और संरक्षण का कार्य भी शुरू किया जा रहा है।
आम जनता की सहभागिता से इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जायेगा और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी घर – घर इसकी अलख जगाई जायेगी।
इंदौर में आयोजित जल संरक्षण अभियान के लिए आज प्रबुद्धजनों ने इसकी शपथ ली और इसको जन-जन तक पहुंचने लिए आम जनता को इससे जुड़ने का अभियान दिया।
इस अवसर पर पद्मश्री श्रीमती जनक पाल्टा मैकगिलिगन, पद्मश्री श्री सुशील दोशी, पद्मश्री श्री भालू मोंडे, श्री अशोक सोजतिया, श्री मीर रंजन नेगी, श्री पुरषोत्तम पसारी, श्री एन.एन. गांधी, श्रीमंत अन्ना महाराज, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती रेणु जैन ने विश्व जल दिवस पर शपथ लेकर लोगों से जल सरंचानाओं का सम्मान करते हुए उन्हें जन उपयोगी और जीवन संरक्षण के साथ जोड़ने की अपील की । इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को भी जल संरक्षण की शपथ दिलायी गई।
मंत्री श्री सिलावट एवं उपस्थित जनों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि पानी का बचाव ही पानी की उत्पत्ति है। हम सभी को पानी की एक-एक बूंद के महत्व को समझना बहुत जरूरी है और इसके साथ ही सभी के लिए जल के महत्व को जानने, समझने और उसको संरक्षित करने के लिए संकल्प लेने का दिन है।