Muslim donated land for the temple : विराट रामायण मंदिर के लिए मुस्लिम परिवार ने ढाई करोड़ की जमीन दान में दी

बिहार के पूर्वी चंपारण में 150 एकड़ में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बनेगा

1240

Patna : धार्मिक और सांप्रदायिक मतभेदों के बीच देश में सांप्रदायिक सौहार्द अभी कायम है। बिहार के पूर्वी चंपारण के कैठवालिया इलाके में बन रहे दुनिया का सबसे बड़े मंदिर विराट रामायण मंदिर (Virat Ramayan Mandir) के लिए एक मुस्लिम परिवार ने अपनी ढाई करोड़ रुपए की जमीन दान में दे दी। दुनिया के इस सबसे बड़े मंदिर विराट रामायण मंदिर का निर्माण पूर्वी चंपारण के कैठवालिया इलाके में हो रहा है।

पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर ने कहा कि इश्तियाक अहमद खान ने इस जमीन के लिए कोई भी राशि लेने से इंकार किया। वे ये जमीन मंदिर के लिए दान करना चाहते हैं। गुवाहाटी में इश्तियाक अहमद खान का बड़ा कारोबार है और वे मूलतः पूर्वी चंपारण से हैं। आचार्य किशोर ने बताया कि इश्तियाक ने मंदिर को जमीन दान में देने से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी।

पूर्व आईपीएस अफसर कुणाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण (East Champaran) के सब डिविजन केशरिया के रजिस्ट्रार ऑफिस में ये औपचारिकताएं पूरी की गईं। आचार्य ने कहा कि इश्तियाक खान के परिवार द्वारा ये जमीन दान में देना सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे की एक बड़ी मिसाल है। मुस्लिमों के सहयोग के बिना ये सुनहरा प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल था।

महावीर मंदिर ट्रस्ट (Mahavir Mandir Trust) अब तक मंदिर निर्माण के लिए 125 एकड़ जमीन प्राप्त कर चुका है। नई दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन के निर्माण में लगे कई नामचीन वास्तुकारों की मदद से इस मंदिर का वास्तु तैयार किया जाएगा। डिजाइन फाइनल होने के बाद 500 करोड़ की लागत वाले इस मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा।

जल्द ही ट्रस्ट 25 एकड़ जमीन और हासिल करेगा। विराट रामायण मंदिर दुनिया में सर्वप्रसिद्ध और 12वीं सदी के अंगकोरवाट के मंदिर से भी लंबा होगा। अंगकोरवाट मंदिर की ऊंचाई 215 मीटर है। पूर्वी चंपारण के परिसर में ऊंचे शिखरों वाले 18 मंदिर होंगे और इसके शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा।