MP News: आज से लगेंगे 12 से 14 साल के बच्चों को टीके

भोपाल में 10 दिन का टॉरगेट तय, करीब 1 लाख 60 हजार बच्चों को लगाए जाने हैं वैक्सीन

371

भोपाल- राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इस आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण के लिए पेरेंट्स कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड अपने पुराने मोबाइल नंबर से ही वैक्सीनेशन करा सकेंगे। कोविन पोर्टल पर स्लॉट ओपन कर दिए गए हैं। भोपाल के शहरी क्षेत्र के जनशिक्षा केन्द्रों में करीब एक-एक हजार स्लॉट ओपन किए गए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ढाई सौ से पांच सौ के बीच स्लॉट ओपन किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल में करीब 1 लाख 60 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए 170 से अधिक केंद्र बनाए जा रहे हैं। यह काम 10 दिन के अंदर खत्म करने का टॉरगेट प्रशासन ने तय किया है।

सीएम करेंगे ओल्ड कैम्पियन से वैक्सीनेशन की शुरूआत
भोपाल के ओल्ड कैम्पियन स्कूल में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन कैम्पेन की शुरूआत करेंगे। सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं। मंगलवार से वैक्सीनेशन के संबंध में बुकिंग के लिए स्लॉट ओपन कर दिए गए हैं। पहले दिन 166 स्कूलों और 13 अस्पतालों में टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो औसतन 170 केन्द्रों पर डेली वैक्सीनेशन किया जाएगा। रोजाना 10 हजार से अधिक बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।