Damoh News: दुराचारी के मकान और खड़ी फसल पर चला बुलडोजर

नाबालिग से बलात्कार की घटना पर प्रशासन सख्त

900

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह। एक ओर जहां पूरे प्रदेश में मध्य प्रदेश सरकार के बुलडोजर मामा की सख्त कार्यवाही जारी है, वहीं दूसरी ओर इसका असर दमोह में भी देखने को मिल रहा है।

गुरुवार को जबेरा थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग से हुए बलात्कार की घटना पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख दिखाया है।

 

शुक्रवार को जबेरा क्षेत्र में आरोपी द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके जो मकान बनाया गया था, उसे प्रशासन की टीम ने पहुंचकर बुलडोजर की मदद से धराशायी कर दिया है।

 

साथ ही अतिक्रमण की जमीन पर बोई गई फसल ही नष्ट कर दी गई है।

 

जबेरा पुलिस के अनुसार घटना का आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश जोर शोर से की जा रही है।