छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर में 13 वर्ष पहले गुम हुए बच्चे को ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द करने का मामला सामने आया है। जहां अब अपने खोये बच्चे को पाकर माता पिता और परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।
● यह है पूरा मामला..
1 अक्टूबर 2009 को छतरपुर शहर के रानी तलैया, माश्तानशा कालोनी निवासी जावेद उर्फ पप्पू खां पिता अख्तर खाँ ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखायी थी कि उनका 16 साल का लड़का जावेद 23 सितंबर 2009 की सुबह 10.30 बजे घर से बाहर जाने की कहकर गया था जो फिर लौटकर नहीं आया, परिजनों की रिपोर्ट पर मामले में गुम इंसान कायमी की गई थी।
● पुलिस ने बताया..
मामले में जाँच के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन में 20 अक्टूबर 2014 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 363 का अपराध दर्ज कर प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा गुमशुदा के परिवारजनों से लगातार संपर्क कर अपह्त की तलाश की जाती रही।
● मुंबई से किया किया तलाश..
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर कोतवाली TI अनूप कुमार यादव के द्वारा गठित पुलिस टीम ने गुमशुदा के संबंध में संभावित मोबाईल नंबर प्राप्त कर सायबर सेल छतरपुर से प्राप्त लोकेशन के आधार पर 22 मार्च 2022 को मुम्बई से अपह्त बालक को दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।
● 6 साल पहले कर ली मुम्बई में शादी..
जावेद ने बताया कि 6 साल पहले जब वह मुंबई स्टेशन पर पार्शल बॉय का काम करता था तो उसकी मुलाकात मॉल में काम करने वाली आशमा से हुई और दोनों में प्यार हो गया और कुछ समय बाद हम दोनों ने शादी कर ली। अब उनके 2 बेटियां 5 साल की इलमा और 3 साल की हिना हैं।
● 13 साल बाद 29 साल की उम्र में मिला बेटा..
13 वर्ष बाद अब 29 साल की उम्र हो जाने पर मां अपने बेटे के साथ बहु बच्चे पाकर बेहद खुश है और पुलिस को धन्यवाद दे रही है।
● इनकी रही सराहनीय भूमिका..
पुलिस के इस कार्य में निरीक्षक अनूप कुमार यादव, उप नीतिक्षाक सुरेन्द्र कुमार मरकाम, प्रधान आरक्षक 631, रामजन्म यादव, 255 संदीप तोमर (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही है।