Ratlam News: सौरभ छाजेड़ रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) के सदस्य मनोनीत

807

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: रतलाम सराफा बाजार के युवा व्यवसायी,अनेक संस्थाओं में कर्मठता से अपने दायित्वों को पूर्ण करने वाले सौरभ छाजेड़ मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। उनके मनोनयन पर रतलाम सराफा बाजार परिवार और इष्ट मित्रों में हर्ष हैं।

सौरभ छाजेड़ एक सक्रिय शख्सियत होकर समाज,सराफा तथा सामाजिक संस्थाओं में अपनी सेवाएं प्रदान कर दायित्वों को पूर्ण करते आएं हैं।
उनकी सक्रियता का परिणाम है कि वे प्रादेशिक,संभागीय और स्थानीय स्तर पर काबिज रहते हुए सेवाएं देते आ रहे हैं।
सौरभ रोटरी क्लब रतलाम प्राइम अध्यक्ष,जैन सोशल ग्रुप रतलाम यूथ के पूर्व अध्यक्ष,मानवाधिकार एसोसिएशन के संभागाध्यक्ष , जिलाध्यक्ष मानव सुरक्षा संगठन, शहर अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी गौरक्षा प्रकोष्ठ, सदस्य भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जीतो आर्गेनाइजेशन आदि संस्थाओं में कर्मठता से अपने कार्य को अंजाम देते आए हैं।